Category:
समाजसेवी एवं धर्म निष्ट श्रीमती कमलाबाई सोलंकी की पगड़ी रस्म में हुआ विभिन्न स्थानों के विशिष्ठ अतिथियों का हुआ समागम, वक्ताओं ने आर्थिक सहायता एवं रक्तदान आयोजन की की प्रशंसा
<p><strong>रतलाम</strong> ( नि प्र )श्री राठौर तीर्थ न्यास उज्जैन के कोषाध्यक्ष व अखिल भारतीय राठौर क्षेत्रीय महासभा के सह कोषाध्यक्ष राजेश सोलंकी और विश्व हिंदू परिषद के खाचरोद अध्यक्ष सुभाष सोलंकी की माताजी समाजसेवी एवं धर्मनिष्ठ श्रीमती कमलाबाई सोलंकी के देवलोक गमन पर खाचरोद में आयोजित पगड़ी रस्म अदायगी में इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, बदनावर,नागदा, खाचरोद , रतलाम ,बड़ावदा जावरा एवं शामगढ़ (मंदसौर ) से काफी संख्या में समाज बंधुओ व मातृशक्ति का एकत्रीकरण हुआ । इस अवसर पर आयोजित वक्ताओ में श्री सकल पंच राठौर समाज उज्जैन के संरक्षक शिवनारायण राठौर, समाजसेवी गोपाल राठौर खेडावदा (उज्जैन) महेंद्र राठौर नागदा (उज्जैन) राधेश्याम राठौर (देवास ) कालूराम राठौर शामगढ़ (मंदसौर) एवं श्री सकल पंच राठौर समाज जावरा संरक्षक जगदीश राठौर पत्रकार (जावरा) ने स्वर्गीय श्रीमती कमलाबाई सोलंकी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विभिन्न संस्थाओं को आर्थिक सहायता एवं सिंदूर रक्तदान सेवा समिति खाचरोद संस्थापक राहुल चौधरी एवं टीम के सहयोग से अभिनव व अनुकरणीय आयोजन की प्रशंसा की। संचालन नगर परिषद नामली के पूर्व उपाध्यक्ष व राठौर वीर सेना रतलाम जिला अध्यक्ष संजय चौहान नामली ने किया ।</p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:1280/577;" src="../admin/uploads/691fdb29078f2_1004622681.jpg" width="1280" height="577"></figure>
← Back to Homepage