Category:
महाविद्यालय–एचडीएफसी बैंक के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर सम्पन्न
<p><strong>आलोट/ दुर्गाशंकर पहाड़िया </strong>। शासकीय महाविद्यालय आलोट और एचडीएफसी बैंक के एम.ओ.यू. के तहत बुधवार को महाविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि नंदराज जैन, प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह सोलंकी, ब्रांच मैनेजर विशाल रावल, एडवोकेट विनोद माली एवं डॉ. अमित गोयल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।</p><p>कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. सोलंकी ने कहा कि रक्तदान मानवता का सर्वोच्च कार्य है, जिससे किसी जरूरतमंद को नया जीवन मिल सकता है। ब्रांच मैनेजर विशाल रावल ने नियमित रक्तदान को स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बताते हुए इसकी सामाजिक महत्ता पर प्रकाश डाला।</p><p>शिविर में मनीष देशमुख ने 21वीं बार रक्तदान कर प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि उन्हें यह प्रेरणा अपने माता-पिता से मिली है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. विमलेश सोनी, मनीष देशमुख सहित एचडीएफसी बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।</p><p>कार्यक्रम का संचालन एचडीएफसी बैंक के पुनीत गुप्ता ने किया तथा आभार संदीप सांखला ने व्यक्त किया।</p>
← Back to Homepage