<p><strong>राष्ट्रीय गुजराती बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालूसिंह वानिया ने 6 लाख का समूह लोन वितरित</strong></p><p><br><strong>पिपलिया स्टेशन/जे पी तेलकार</strong>। राष्ट्रीय गुजराती बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालूसिंह वानिया ने ग्राम तितरोद में समाज की महिलाओं को समूह लोन वितरित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व में स्वीकृत व बचे हुए समूह, तितरोद एवं खेड़ा गांव की समाज की महिलाओं को 25-25 हजार रुपए का समूह लोन प्रदान किया गया। कुल 6 लाख रुपए की राशि महिलाओं को नगद वितरित की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगीलाल राठौड़ (मंदसौर) जिला अध्यक्ष कमलेश परमार, जिला संयोजक राधेश्याम सोलंकी, जिला कोषाध्यक्ष मोहनलाल वाघेला, जिला संगठन मंत्री प्रेमकुमार वाघेला, जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल सोलंकी, तहसील अध्यक्ष घनश्याम धानक, नाथूलाल धानक, तहसील उपाध्यक्ष फकीरचंद परमार सहित कई गांवों की कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रसिंह की समाज के संगठन संबंधी व्यस्तता के चलते उनका प्रतिनिधित्व कमलेश परमार को दिया गया। राष्ट्रीय सलाहकार अर्जुनसिंह हरोड़ का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगीलाल राठौड़ को दिया। कार्यक्रम में दीपावली के अवसर पर सभी महिलाओं को समूह लोन राशि के साथ एक-एक साड़ी भी अध्यक्ष वानिया ने भेंट की गई। अध्यक्ष वानिया ने कहा कि अन्य समूहों को भी शीघ्र ही राशि वितरित की जाएगी एवं मंदसौर जिले में लगभग 10 नए समूह तैयार किए जाएंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष ने समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर भी समाजजनों से चर्चा की।</p>