Category:
माता पिता अपने बच्चों का टीकाकरण जरूर कराए
<p><strong>मन्दसौर/ </strong>सर्व रोग निदान शिविर के अभियान केअंतर्गत कलेक्टर महोदया श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जी एस चौहान जिला टीकाकरण अधिकारी डा सुरेश सोलंकी जी के सानिध्य में ग्राम के नापाखेडा एवं अडमलिया ब्लॉक मल्हारगढ़ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में शिविर का शुभारंभ सरपंच महोदय करण सिंह दायमा एवं दशरथ सिंह सोनगरा द्वारा किया गया शुगर के पेशेंट एवं बीपी के पेशेंट को सी वाय टेस्ट किए गए स्वास्थ्य विभाग के जगदीश खीची ने ग्राम वासियों को समझाइए दी । कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटे नहीं सभी माता-पिता अपने बच्चों को टीका जरूर लगवावे जन्म से 24 घंटे के अंदर तीन टीके लगते हैं पोलियो बीसीजी हेपेटाइटिस बी जन्म से डेढ़ माह के अंदर पांच टीके लगवावे पोलियो रोटा एफ आई पी वी 1 पीसीवी 1 पेंटावेलेंट 1 जन्म से ढाई माह के बाद तीन टके के लगवाना जरूरी है । जन्म से साढ़े तीन माह बाद पाच टीके लगवाना है । जन्म से नो माह के बाद तीन टीके लगवाना है जन्म से 16 माह 24 माह के बीच 5 टीके लगवाना है 5 वर्ष की आयु में बच्चों को डीपीटी बूस्टर लगाना है । 10 वर्ष की आयु में टी डी टीका लगाना 16 वर्ष की आयु में टी डी का टीका लगाना है । सभी गर्भवती महिला को टिके जरूर लगाना है कोई भी बच्चा एवं गर्भवती माताएं टीके से वंचित न रहे , निक्षय वाहन के साथ एक्सरे मशीन भी लाये हैं । <br>सभी लोग एक्सरै जरूर करवाए अगर एक्सरै इंफेक्शन आता है तो हमारे डॉक्टर साहब देखेंगे आगे की जांच करवाएंगे । खींची ने कहा नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं, नेत्रदान के लिए जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता को आगे आना चाहिए । लोगों को प्रेरित करें की आप सब लोग नेत्रदान करें । आपकी आंखें किसी के काम आ जाए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है । खींची ने कहा कि कोई भी बीमारी घातक नहीं होती इलाज न लेने के कारण घातक हो सकती । सभी माताए अपने बच्चों को टीके जरूर लगवावे । स्वास्थ्य विभाग मंदसौर के जगदीश खींची ने सभी ग्राम वासियों को समझाया की अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है । मोटापा हर बीमारी की जड़ है । समय-समय पर अपनी जांच जरुर करवाना है सरकार ने सभी स्वास्थ्य केंद्र पर उप स्वास्थ्य केंद्र पर सभी प्रकार की जांचों की व्यवस्था हुई है। शिविर में सभी प्रकार की जांच की गई गांव की गणमान्य माननीय नागरिक उपस्थित थे । स्वास्थ्य विभाग की ओर से एस टी एस मनीष परमार, सी एच ओ राहुल चौधरी, सरथ डांगी, एएनएम एक्सरे टेक्नीशियन विवेक तुगनावत, अजय पटेल, आशा सहयोगिनी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे। </p>
← Back to Homepage