<p><strong>आलोट/ दुर्गाशंकर पहाड़िया ।</strong> विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 223 के भाग संख्या 159 के बूथ लेवल ऑफिसर महेंद्र सिंह डोडिया एवं उनकी टीम ने विशेष गहन पुनरीक्षण SIR–2026 के तहत सौंपे गए कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यप्रणाली का नया मानदंड स्थापित किया। पुनरीक्षण अवधि के दौरान मतदाता सूची के घर-घर सत्यापन, अपडेशन एवं त्रुटि-सुधार की प्रक्रिया को समय-सीमा में सटीक, पारदर्शी और पूरी निष्ठा के साथ पूरा किए जाने पर प्रशासनिक अमले ने टीम की सराहना की।</p><p>इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम श्रीमती रचना शर्मा, तहसीलदार पंकज पवैया तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आलोट द्वारा महेंद्र सिंह डोडिया और उनकी टीम को सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने प्रमाण-पत्र प्रदान कर टीम के दायित्व-निष्ठा और कार्यकुशलता की प्रशंसा व्यक्त की।</p><p>अधिकारियों ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं जिम्मेदारीपूर्ण है, जिसमें किसी भी प्रकार की चूक स्वीकार्य नहीं होती। ऐसे में बीएलओ एवं उनकी टीम द्वारा सौंपे गए कार्य को शत-प्रतिशत निष्पादित करना न केवल विभागीय दक्षता को दर्शाता है, बल्कि अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। क्षेत्र की निर्वाचक नामावली को अद्यतन एवं गुणवत्तापूर्ण बनाए रखने में टीम का यह योगदान सराहनीय माना गया।</p>