Category:
नगर में बढ़ती संदिग्ध गतिविधियाँ, दिनदहाड़े चोरी का प्रयास—जिम्मेदारों की लापरवाही पर उठे सवाल
<p><strong>आलोट /दुर्गाशंकर पहाड़िया।</strong> शनिवार शाम लगभग 4 बजे लखारा कुइँ स्थित मुफ्ज्जल बोहारे की किराना दुकान पर एक व्यक्ति तेल की केन उठाकर भाग निकला। दुकानदार और आसपास मौजूद लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह राधिका पैलेस वाली गली तक भागते हुए केन को वहीं छोड़कर फरार होने की कोशिश करता रहा। स्थानीय रहवासियों ने सतर्कता दिखाते हुए उसका पीछा किया और अंजुमन कॉलोनी क्षेत्र में उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।</p><p>नगरवासियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से आलोट में संदिग्ध लोगों की आवाजाही बढ़ गई है, जो अपराध को अंजाम देने की फिराक में दिनभर इधर-उधर घूमते नजर आते हैं। इससे आमजन में भय और असुरक्षा की भावना तेजी से बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि सार्वजनिक क्षेत्रों में गश्त में कमी और जिम्मेदार तंत्र की लापरवाही का फायदा उठाकर ऐसे तत्व खुलेआम सक्रिय हैं।</p><p>स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन एवं जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है कि बाजार क्षेत्र, कॉलोनियों और प्रमुख मार्गों पर नियमित गश्त बढ़ाई जाए तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर सख्त निगरानी रखी जाए, ताकि नगर में कानून-व्यवस्था मजबूत हो सके और लोग भयमुक्त वातावरण में अपना दैनिक जीवन जी सकें।</p>
← Back to Homepage