Category:
मतदाता सूची शुद्धिकरण पर कांग्रेस का फोकस से SIR प्रशिक्षण शिविर संपन्न
<p><strong>आलोट/दुर्गाशंकर पहाड़िया</strong> । निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची शुद्धिकरण को प्राथमिकता देते हुए कांग्रेस संगठन ने रविवार को ताल फंटा, आलोट रोड स्थित पाठक इलेक्ट्रॉनिक्स परिसर के पास बीएलए एवं SIR से जुड़े पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया।</p><p>शिविर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत, SIR प्रभारी राजेश रघुवंशी तथा कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया ने बीएलए साथियों को मतदाता सूची में पुराने मतदाताओं के नामों की पुष्ट जाँच, नवीन प्रविष्टियों की सटीकता, दस्तावेजों के सत्यापन तथा निर्वाचन आयोग की निर्धारित प्रक्रिया का समयबद्ध पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वक्ताओं ने कहा कि मतदाता सूची का त्रुटि-रहित एवं अद्यतन स्वरूप ही निर्वाचन प्रक्रिया का आधार है, इसलिए प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी और सतर्कता जरूरी है।</p><p>शिविर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश पाठक, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह परिहार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिनव निगम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोवर्धन सिंह तंवर, नरवर सिंह गुर्जर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अशोक पांचाल, विधानसभा आयोग कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सिंह परिहार (भीम), ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी योगेश निगम, जनपद सदस्य विरम सिंह गुर्जर, पार्षद नागेश खारोल, रशीद खान पठान, पवन मोदी, फिरोज शाह, बगदीराम यादव, पूर्व जनपद सदस्य चंदर बोड़ाना सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।</p><p>महिला कांग्रेस की ओर से संजू भाटी, रुक्शाना मजहर खान समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सहभागिता दर्ज की। कार्यक्रम का संचालन रमेश पाठक ने किया और आभार शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिनव निगम ने व्यक्त किया।</p>
← Back to Homepage