Category:
फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर व पुलिस कर्मी बनकर रिश्तेदारो पर रोब झाड़ने वाले तीन गिरफ्तार ,जिनमे 2 उज्जैन व 1 दिल्ली का रहने वाला
<p><strong>अपने आप को मध्यप्रदेश पुलिस का यातायात इन्चार्ज बता रहे थे ।</strong></p><p><strong>भवानीमंडी । ( जगदीश पोरवाल )</strong>पुलिस ने रविवार को फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर व पुलिस कर्मी बनकर गाडी पर लाल-नीली बत्ती लगाकर घुमने वाले 3 आरोपी जिनमे उज्जैन के दो व दिल्ली का एक को गिरफ्तार किया गया । 01 फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर व 02 फर्जी पुलिस कर्मी बने घूम रहे थे ।<br>गिरफ्तार आरोपीगण स्वयं को मध्यप्रदेश पुलिस का यातायात इंचार्ज व पुलिस कर्मी बनकर निजी वाहन में लाल-नील बत्ती लगाकर आमजन पर रोब झाडते थे ।<br>गिरफतार आरोपीगण के कब्जे से लाल-नीली बत्ती लगी हुई अर्टिगा कार को पुलिस ने किया जप्त।<br>रिश्तेदारीयो में अपना रोब बताने के लिए बन गये फर्जी पुलिस अधिकारी व लगा ली लाल-नीली बत्ती।</p><p>i</p><p>जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने बताया कि वर्तमान में बढ़ते हुये अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के विरूद्व प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारीयो को थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चला रखा है। <br>जिसके अन्तर्गत पुलिस थाना भवानीमंडी द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस का फर्जी इंस्पेक्टर व फर्जी पुलिस कर्मी बनकर अपने निजी वाहन अर्टिगा कार में लाल-नीली बत्ती लगाकर घुमते हुये 03 आरोपीगणो को भवानीमंडी पुलिस द्वारा गिरफतार किया जाकर वाहन को जप्त किया।<br>भवानीमंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार ने बताया की लटूरलाल सउनि मय जाप्ता द्वारा जयपुरीया मिल पर एक संदिग्ध कार अर्टिका रजि.न. MP 13 ZN 4823 सफेद रंग की जिस पर लाल नीली बत्ती लगी को रोककर चालक बंटी उर्फ रवि एंव हमराह साथीगण अभिषेक व सुनिल से गाडी पर नीली लाल बत्ती लगी होने के सम्बन्ध मे पुछताछ की तो बंटी उर्फ रवि ने स्वंय को मध्य प्रदेश पुलिस मे ट्राफिक इंचार्ज होना बताया एवं स्वंय की ही गाडी होना बताया तथा साथीगण अभिषेक व सुनिल को स्वंय के साथ स्टाफ होना बताया इस पर अभिषेक व सुनिल से भी पुछताछ की तो उक्त दोनों ने भी बंटी उर्फ रवि को मध्यप्रदेश पुलिस मे ट्राफिक इंचार्ज होना व खुद का साथी स्टाफ होना बताया , <br>बोलचाल से संदिग्धता प्रतीत होने से कार चालक बंटी उर्फ रवि व साथी अभिषेक व सुनिल से स्वंय का विभाग का कोई पहचान-पत्र एंव कार अर्टिका रजि.न. MP 13 ZN 4823 पर लगी लाल नीली बत्ती के सम्बन्ध में कोई वैध दस्तावेज या अनुज्ञापत्र चाहा तो तीनो ने ही अपने पास कोई पहचान पत्र व अनुज्ञापत्र का नही होना बताया।</p><p>रिश्तेदारों को रोब जमाने के लिए बने थे फर्जी पुलिस वाले:-</p><p>पुलिस ने गहनता से पुछताछ में तीनो ही घबराकर अलग अलग जवाब देने लगे व बंटी उर्फ रवि ने अपनी गलती मानकर रिश्तेदारी में शादी होने के कारण रोब जमाने के लिये कार पर नीली लाल बत्ती लगाना बताया इत्यादी पर तीनो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया ।</p><p>तीनो फर्जी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार :-</p><p>1. बंटी उर्फ रवि पुत्र कमलेश जाति बैरवा उम्र 37 साल निवासी 33/4. गणेशपुरा मक्सी रोड उज्जैन थाना माधवनगर जिला उज्जैन एमपी<br>2. अभिषेक पुत्र रमेशचन्द जाति बैरवा उम्र 22 साल निवासी मकान नम्बर 317 गली नम्बर 04 फेस नम्बर एक मंगलापुरी थाना पालम नई दिल्ली<br>3. सुनिल तोमर पुत्र रमेश तोमर जाति राजपुत उम्र 36 साल निवासी वार्ड 41 पांडियाखेडी मक्सीरोड उज्जैन थाना पंवासा जिला उज्जैन</p><p> </p><p>पुलिस ने आम आदमी से की अपीलः-</p><p>पुलिस ने आमजन से अपील है कि कोई भी नागरिक अपने चार पहिया वाहनो पर मोडिफाई बंफर एंव दुपाहिया वाहनो पर मोडिफाई साईलेंसर नही लगावे ,एम.वी.एक्ट के नियमो का पुर्ण पालन करे, उलघन करने वालो के विरूद्ध कानुनी कार्यवाही की जावेगी।</p>
← Back to Homepage