Category:
जीरन ब्लॉक कांग्रेस के तत्वाधान मे SIR अभियान को लेकर जीरन मंडलम की बैठक संपन्न
<p><strong>जीरन</strong>। जिला कांग्रेस कमेटी नीमच के निर्देश व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन के तत्वधान में जीरन मंडलम की SIR को लेकर BLA 2 बैठक संपन्न की गई।<br>जीरन में किलेश्वर महादेव परिसर में सोमवार को हुई BLA बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तरुण बाहेती प्रभारी पूर्व विधायक डॉक्टर संपत स्वरूप जाजू ब्लॉक अध्यक्ष विनोद दक ने अभियान को गति देने हेतु चर्चा एवं अभी तक के कार्यों की समीक्षा करी। बैठक में BLA 2 साथियों ने लक्ष्य आधारित फॉर्म भरने का संकल्प लिया। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती ने कहा कि SIR का कार्य प्रत्येक कांग्रेस जन के लिए अनिवार्य रूप से संपन्न करने का दायित्व है क्योंकि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर आपकी मेहनत के आधार पर आगामी चुनाव में कांग्रेस मजबूती प्राप्त करेगी। पूर्व विधायक एवं प्रभारी डॉक्टर संपत स्वरूप जाजू ने कहा कि आज प्रत्येक कांग्रेस का कार्यकर्ता अपनी जवाबदारी को लेकर गंभीर है उन्होंने पुराने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार से कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है। कार्य महत्वपूर्ण होता है और आज मतदाता सूची का पूर्ण निरीक्षण का जो कार्य है वह निश्चित रूप से जवाबदारी का कार्य है। सभी BLA इस कार्य को जवाबदारी से पूर्ण करें।ब्लॉक अध्यक्ष विनोद दक ने कहा कि आने वाले छोटे-छोटे चुनाव में भी मतदाता सूची का पूर्ण निरीक्षण कार्य बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा इसलिए सभी गंभीरता से के साथ इस कार्य में जुड़ जाए। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष रामकरण संगवारिया,मंडलम अध्यक्ष राकेश मेरावत,मांगीलाल नेता, श्याम सुंदर मेरावत,गोपाल पाटीदार,शांतिलाल राठौर, रमेश पवार,प्रहलाद पाटीदार, मुकेश मेडीवाला, कमलेश अहिरवार दिलीप राठौड़,रमेश अहिरवार,जीतू बैरागी सहित सभी बीएलए मौजूद रहे। इस अवसर पर जीरन युवा कांग्रेस पद पर दिलीप राठौर के निर्वाचित होने पर कांग्रेसजन ने स्वागत किया।</p>
← Back to Homepage