Category:
राष्ट्रीय पुरुष नसबंदी पखवाड़ा: सीतामऊ ब्लॉक में जागरूकता शिविर आयोजित
<p><strong>मंदसौर</strong>। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. गोविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दिनांक 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक जिले में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाना और लोगों को नसबंदी के सुरक्षित, सरल तरीके के बारे में जागरूक करना है।<br>पखवाड़े के तहत, महुआ ब्लॉक सीतामऊ के ग्राम मामटखेड़ा में लोगों को जागरूक करने हेतु एक विशेष शिविर लगाया गया।<br><strong>प्रमुख जानकारी एवं प्रोत्साहन राशि:</strong><br>शिविर में स्वास्थ्य कार्यकर्ता जगदीश खींची द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हम स्वास्थ्य विभाग वाले आपकी सेहत के प्रति चिंतित हैं हम चाहते हैं कि गांव में शहर में सभी लोग स्वस्थ रहे खींची ने पुरुष नसबंदी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई:<br>प्रोत्साहन राशि: पुरुष नसबंदी (सबूत के आधार पर) कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की ओर से ₹3000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।</p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:1280/960;" src="../admin/uploads/6924709588354_1004644994.jpg" width="1280" height="960"></figure><p><br><strong>प्रेरक भुगतान</strong>: पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित करने वाले व्यक्ति (प्रेरक) को भी ₹400 का भुगतान किया जाता है।<br>प्रक्रिया: उन्होंने बताया कि यह नसबंदी बहुत ही सरल और आसान है, जिसे 'बिना चीरा, बिना टांका' (Non-Scalpel Vasectomy - NSV) विधि से किया जाता है।</p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:1280/960;" src="../admin/uploads/692470a0b0447_1004644999.jpg" width="1280" height="960"></figure><p><br>यह पहल पुरुषों को परिवार नियोजन की जिम्मेदारी में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करती है, जिससे एक स्वस्थ और खुशहाल परिवार के सपने को साकार किया जा सके।खींची ने कहा कि पुरुषों को नसबंदी करवाने के पश्चात अपने दिनचर्या संचार रूप से संचालित कर सकता है नहीं उसको कोई कमजोरी नहीं होती है रोजाना की भांति अपने कार्य कर सकता है समय भी बहुत कम लगता है ऑपरेशन में इसलिए गांव वालों से सभी से निवेदन है पुरुष नसबंदी शिविर पखवाड़े में ज्यादा से ज्यादा ऑपरेशन करवाए ।</p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:1280/960;" src="../admin/uploads/692470ae378d7_1004645002.jpg" width="1280" height="960"></figure><p><br>डॉ. चौहान ने जिले के सभी पात्र दंपतियों से इस पखवाड़े का लाभ उठाने और परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। इस अवसर पर गांव के कई गणमान्य माननीय नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग की ओर से एस टी एस रंजन डामोर सी एच ओ एक्सरे टेक्नीशियन विवेक तुंगनावत अजय पटेल आशा सहयोगिनी आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे</p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:1280/960;" src="../admin/uploads/692470c0a5450_1004645005.jpg" width="1280" height="960"></figure>
← Back to Homepage