<p>जावरा (नि प्र) &nbsp;रतलाम को राजस्व संभाग एवं जावरा को जिला मुख्यालय पर घोषित करने को लेकर जन चेतना मंच जावरा द्वारा सन 1998 से लेकर अब तक की करवाई की विस्तृत जानकारी जन चेतना मंच जावरा &nbsp;महामंत्री जगदीश राठौर पत्रकार ने जनसुनवाई एसडीएम में दी। महत्वपूर्ण दस्तावेज में &nbsp;पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संबोधित अब तक 12 मर्तबा दिए गए ज्ञापन, दिनांक 13 अगस्त 2013 को करीब &nbsp;50 हजार नागरिकों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन व इसी मुद्दे को लेकर जावरा बंद की जानकारी के साथ ही रतलाम संभाग क्यों ? ओर जावरा जिला क्यों बनाया जावे इस संबंध में तथ्य परख जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में 13 जिले जावरा से बहुत छोटे घोषित हो चुके हैं लेकिन जावरा को अब तक जिला घोषित नहीं किया गया है जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, हिंदू महासभा व जिला बास्केटबॉल &nbsp;संघ जावरा कई वर्षों पूर्व जिला घोषित हो चुके हैं। महत्वपूर्ण दस्तावेज में &nbsp;प्रस्तावित जावरा जिले का नक्शा व समाचार पत्रों में प्रकाशित अखबार की कतरनों को भी दस्तावेज में शामिल किया गया । जन चेतना मंच जावरा अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार &nbsp;सुजान कोचट्टा ने बताया कि एसडीएम सुनील जायसवाल ने जनसुनवाई कै दौरान 10 मिनट तक श्री राठौर से विस्तृत चर्चा की तथा &nbsp;अब तक की गई कार्यवाही को कलेक्टर रतलाम के माध्यम से राज्य शासन को अग्रेषित करने का आश्वासन दिया।</p>