<p><strong>आलोट/ दुर्गाशंकर पहाड़िया</strong> । सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा &nbsp;बुधवार को गौतमपुरा (जिला इंदौर) में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के पात्र कृषकों के खातों में द्वितीय चरण की राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि उपज मंडी समिति आलोट में एलईडी स्क्रीन पर किया गया, जिसे किसानों, व्यापारियों एवं मंडी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक देखा।<br>जानकारी के अनुसार आलोट मंडी के 1500 पात्र कृषकों को कुल 2 करोड़ 5 लाख 59 हजार 650 रुपए की राशि सीधे बैंक खातों में जमा की गई। यह लाभ उन कृषकों को प्रदान किया गया, जिन्होंने 07 नवंबर से 17 नवंबर 2025 के दौरान सोयाबीन का विक्रय किया था।<br>कार्यक्रम में किसान भाई, व्यापारी गण, तुलाई कर्मचारी, हमाल गण, मंडी प्रांगण प्रभारी विनोद कुमार जैन, जीतेंद्र शर्मा, दशरथ देवड़ा, शंकरलाल डोडिया, सुरेश शर्मा सहित मंडी के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।<br>किसानों ने इस निर्णय को राहतकारी और कृषि हित में सराहनीय कदम बताते हुए शासन एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।</p><p>उक्त जानकारी मंडी सचिव श्री प्रवीन चौहान द्वारा प्रदान की गई।</p>