<p><strong>आलोट/ दुर्गाशंकर पहाड़िया । </strong>आईएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में ब्राह्मण समाज के लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा तथा आरोपी अधिकारी पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।<br>समाजजनों ने कहा कि ऐसा बयान नारी सम्मान और सामाजिक गरिमा पर सीधा आघात है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता।<br>प्रदर्शन के दौरान “संतोष वर्मा मुर्दाबाद” एवं “ब्राह्मण एकता जिंदाबाद” के नारे लगाए गए और कठोर कार्रवाई की मांग की गई।</p>