<p><strong>आलोट/दुर्गाशंकर पहाड़िया </strong>। शासकीय संदीपनी उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आलोट के व्यवसायिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने उज्जैन स्थित श्री गुरु संदीपनी कॉलेज एवं अपना हॉस्पिटल का औद्योगिक अध्ययन भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने आईटी, हेल्थकेयर एवं प्रोफेशनल कौशलों से संबंधित कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से समझा तथा विभिन्न तकनीकी एवं प्रायोगिक जानकारियाँ अर्जित कीं।<br>संदीपनी कॉलेज के प्रोफेसरों एवं अपना हॉस्पिटल के संचालक द्वारा कौशल विकास, रोजगारोन्मुख अवसर, स्वास्थ्य सेवा प्रणाली एवं कैरियर निर्माण पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछकर अपने जिज्ञासापूर्ण विचार साझा किए तथा आधुनिक कार्यस्थल की आवश्यकताओं को नजदीक से जाना। भ्रमण के दौरान कॉलेज में संचालित कोर्सेज, लैब्स एवं तकनीकी सुविधाओं का अवलोकन कराया गया। इस अध्ययन भ्रमण में आईटी/आईटीईएस के व्यावसायिक प्रशिक्षक राहुल मंडवारिया, हेल्थ केयर प्रशिक्षिका पूजा कारपेंटर, शिवांगी मिठोलिया, विजय सिंह अंजना, हरिनंदनम राठौर, मालती पटेल साथ रहे। विद्यालय के प्राचार्य फिरोज़ खान ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए अध्ययन दल को रवाना किया।</p>