<p><strong>आलोट/ दुर्गाशंकर पहाड़िया</strong> । नगर के विक्रमगढ़ रेलवे फाटक के पास बरखेड़ा–आलोट रोड क्षेत्र में बुधवार दोपहर नल का पानी भरने को लेकर हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंभाखेड़ा निवासी 33 वर्षीय मुस्कान पति अफरोज मेवाती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पानी भरने की बात को लेकर आरोपी पति अफरोज पिता फिरोज मेवाती ने उसके साथ गाली–गलौज करते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।</p><p>घटना 26 नवंबर की दोपहर लगभग 3.30 बजे की बताई गई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 115(2), 296(बी), 351(2), एवं बीएनएस की धारा 323, 294, 506 भादवि के तहत प्रकरण क्रमांक 680/25 पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की है। प्रकरण की विवेचना प्रआर &nbsp;अमित भावसार थाना आलोट द्वारा की जा रही है।</p>