Category:
रोजगार मेले का सफल आयोजन 70 युवाओं को मिला रोजगार
<p><strong>मल्हारगढ़</strong> / जिला रोजगार कार्यालय एवं अपेक्स कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट के द्वारा एक व्यापक रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। </p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:1600/823;" src="../admin/uploads/692858e9d52be_1004668028.jpg" width="1600" height="823"></figure><p><br>इस अवसर पर मल्हारगढ़ शासकीय आईटीआई के प्राचार्य राहूल गौर, प्रशिक्षक, विकास पाटीदार जिला रोजगार की सहायक ग्रेड ३ दीपा संगवानी ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया । संस्था के डायरेक्टर युनुस मोहम्मद रंगरेज ने सभी अतिथियों एवं कंपनी के प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।</p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:1600/823;" src="../admin/uploads/692858f9886d9_1004668029.jpg" width="1600" height="823"></figure><p><br>शुभम सोलर सोल्यूशन के सीईओ फाउंडर अजय यादव , एच आर आशीष प्रजापत, लोक सुविधा लिमिटेड के एरीया मेनेजर शाहीद हुसैन, बजाज केपिटल की ब्राच मेनेजर खुशी जैन, एसआईएस सेक्युरीटी लिमिटेड के मेनेजर मनोहर सिंह, एस भाना एसोसिएट से सीए सत्येन्द्र भाना ने युवा विद्यार्थीयों को रोजगार विषय की जानकारी प्रदान की गई साथ ही स्मॉल इंडस्ट्रीज, हॉस्पिटल्स, फाइनेंस सेक्टर एवं स्थानीय स्तर पर प्रायवेट ऑफिस एवं व्यवसायिक संस्थानों सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने ऑन-स्पॉट इंटरव्यू आयोजित किए। </p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:1600/1371;" src="../admin/uploads/69285905dd25c_1004668031.jpg" width="1600" height="1371"></figure><p>कार्यक्रम के दौरान 220 से अधिक युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया, जिनमें से लगभग 70 उम्मीदवारों का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ, जिसे युवाओं ने बेहद उपयोगी और प्रेरणादायक अवसर बताया। संस्था द्वारा इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था। संस्था ने मेले के सफल संचालन और कंपनियों व उम्मीदवारों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस सफल आयोजन के लिए संस्था की प्राचार्य पायल माली प्लेसमेंट ऑफिसर ,शबनम मंसूरी द्वारा सभी भागीदार कंपनियों का आभार व्यक्त किया गया।</p>
← Back to Homepage