<p><strong>दो-दो सौ के 90 नकली नोट, करीब 18 हजार की फर्जी मुद्रा बरामद</strong></p><p><strong>आलोट/दुर्गाशंकर पहाड़िया । </strong>नकली नोटों के नेटवर्क पर आलोट पुलिस ने बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की है। बाजार में फर्जी नोट खपाने की तैयारी में घूम रहे एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा और उसके कब्जे से 200-200 रुपये के 90 नकली नोट, कुल लगभग 18,000 रुपये की नकली मुद्रा जब्त की है।</p><p>घटना 26 नवंबर 2025 की है जब आलोट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नकली नोट लेकर एक युवक धापना फंटे के पास आम रोड पर संदिग्ध रूप से घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए क्षेत्र को घेर लिया और कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी लाल सिंह पिता रतन सिंह सोंधिया राजपूत, उम्र 22 वर्ष, निवासी धापना को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद हुए, जिन्हें प्रथम दृष्टया भारतीय मुद्रा की कृत्रिम प्रतिकृति पाया गया।</p><p>आरोपी के खिलाफ धारा 489A, 489B, 489C, 179 और 180 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस यह जानने में जुटी है कि यह नकली नोट कहां से लाया गया और क्या इस काम में किसी गिरोह की भूमिका है।</p><p><strong>पुलिस टीम की जांबाज़ भूमिका</strong></p><p>कार्रवाई में निरीक्षक मुनेंद्र गौतम (थाना प्रभारी आलोट), उपनिरीक्षक आर.सी. खड़िया, उपनिरीक्षक प्रमोद राठौर, आरक्षक अभिनन्दन, आरक्षक बाबूलाल और आरक्षक अंकित काला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।</p><p>एसडीओपी पल्लवी गौर ने कहा— आरोपी को न्यायालय से पीआर पर लिया गया है। यह पता लगाया जा रहा है कि नकली नोटों का स्रोत क्या है, कितने नोट पहले ही बाजार में खपाए जा चुके हैं और नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।</p><p>पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई क्षेत्र में नकली नोटों के अवैध कारोबार पर तगड़ा प्रहार है और भविष्य में भी ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।</p>