<p><strong>भवानीमण्डी/जगदीश पोरवाल/ </strong>चुनाव आयोग द्वारा राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को समय पर व सही तरीके से पूरा करने में झालावाड़ जिले का डग विधानसभा क्षेत्र सार्वधिक मतदाताओं की मैपिंग करने का लक्ष्य रखते हुए राजस्थानमें प्रथम स्थान पर आया है ।</p><p>डग विधानसभा की निर्वाचन एवं उपखंड अधिकारी श्रद्धा गोमे ने बताया कि मतदाताओं के नाम वर्ष 2002 की मतदाता सूची में तलाश करने के लिये उपखंड अधिकारी कार्यालय भवानीमण्डी व गंगधार साहित तहसील कार्यालय पचपहाड़, डग व गंगधार में सर्च सेंटर स्थापित कर उसमें कर्मचारी नियुक्त कर रखे हैं । जो 8-8 घंटे की दो पारी में कार्य करते हैं, इसके अलावा बूथ लेवल ऑफिसर को फार्म ऑनलाईन में सहायता के लिये उक्त सभी कार्यालयों पर डिजिटाइजेशन सेन्टर भी स्थापित कर कर्मचारी नियुक्त कर रखे हैं, यह सेंटर भी 24 घंटे कार्य कर रहे हैं।</p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:1280/717;" src="../admin/uploads/692868c0eb015_1004668422.jpg" width="1280" height="717"></figure><p><strong>कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है</strong></p><p>डग विधान सभा में डिजिटाईजेशन के कार्य 89.73% &nbsp;पूर्ण हो चुका है जिसमें &nbsp;85.86 प्रतिशत मैपिंग प्रोग्रेस के साथ डग विधानसभा संपूर्ण राज्य में प्रथम स्थान पर चल रही है । यह कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है ।&nbsp;<br>प्रतिदिन अधिक लम्बित फार्म वाले बी एल ओ &nbsp;को शाम को फॉर्म सहित कार्यालयों में बुलाकर उनका डिजिटाईजेशन का कार्य करवाया जाता है।</p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:1280/820;" src="../admin/uploads/692868cb31d41_1004668425.jpg" width="1280" height="820"></figure><p><strong>मतदाताओं से की गई अपील</strong></p><p>प्रशासन संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र डग के मतदाताओं से अपील करता है कि आप मैपिंग के लिए आवश्यक वांछित सूचना अपने बी एल ओ को उपलब्ध करवाया जाकर इस राष्ट्रीय कार्य में जागरूक मतदाता होने का परिचय दें।</p>