Category:
कोई भी बीमारी घातक नहीं होती लापरवाही बरतने पर घातक हो जाती है- खींची
<p><strong>मंदसौर</strong>। सर्व रोग निदान शिविर के अंतर्गत कलेक्टर महोदय श्रीमती अदिति गर्ग के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जी एस चौहान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डा वी के सुरा के सानिध्य में ग्राम ऐरा एवं बिशनिया में आयोजित हुआ शिविर सभी प्रकार की जांच की गई बीपी की जांच शुगर की गई स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जगदीश खींची ने कहा है कि कोई भी बीमारी को नजर अंदाज नहीं करें समय-समय पर जांच एवं इलाज हर बीमारी का इलाज है खींची ने कहा कि सभी माताएं बहने अपने बच्चों को टीकाकरण जरूर करवाए सभी लोग एक्सरे जरूर करवाए एक्सरे में अगर कुछ इन्फेक्शन आता है हमारे डॉक्टर साहब देखेंगे आगे की जांच करवाएंगे जांच में अगर पॉजिटिव आ जाता है तो 6 माह तक टीबी का इलाज लेना पड़ेगा ,राष्ट्रीय पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दिनांक 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक जिले में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाना और लोगों को नसबंदी के सुरक्षित, सरल तरीके के बारे में जागरूक करना विशेष शिविर लगाये जा रहे हैं<br>शिविर में स्वास्थ्य कार्यकर्ता जगदीश खींची द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हम स्वास्थ्य विभाग वाले आपकी सेहत के प्रति चिंतित हैं हम चाहते हैं कि गांव में शहर में सभी लोग स्वस्थ रहे खींची ने पुरुष नसबंदी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई:<br>प्रोत्साहन राशि: पुरुष नसबंद कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की ओर से ₹3000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।<br>प्रेरक भुगतान: पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित करने वाले व्यक्ति (प्रेरक) को भी ₹400 का भुगतान किया जाता है।<br>उन्होंने बताया कि यह नसबंदी बहुत ही सरल और आसान है, जिसे 'बिना चीरा, बिना टांका'यह ऑपरेशन होता पुरुषों को नसबंदी करवाने के पश्चात अपने दिनचर्या संचार रूप से संचालित कर सकता है नहीं उसको कोई कमजोरी नहीं होती है रोजाना की भांति अपने कार्य कर सकता है समय भी बहुत कम लगता है ऑपरेशन में इसलिए गांव वालों से सभी से निवेदन है पुरुष ज्यादा से ज्यादा ऑपरेशन करवाए । डॉ. चौहान ने जिले के सभी पात्र दंपतियों से इस पखवाड़े का लाभ उठाने और परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। इस अवसर पर गांव के कई गणमान्य माननीय नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग की ओर से सी एच ओ एएनएम एक्सरे टेक्नीशियन विवेक तुंगनावत अजय पटेल आशा सहयोगिनी आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।</p>
← Back to Homepage