<p><strong>मल्हारगढ</strong>/ मादक पदार्थों के तस्करी में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु मंदसौर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है, जिसका जिला स्तरीय पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेर सिंह बघेल द्वारा किया जा रहा है। फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष कार्ययोजना अनुभाग स्तर पर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा निर्मित की जा रही है ।</p><p>उक्त के तहत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन में थाना प्रभारी मल्हारगढ निरी. मोहन मालवीय व टीम द्वारा आसूचना के माध्यम से आरोपी अशोक पिता सुन्दरलाल पाटीदार निवासी मगराना को उसके खेत से अभिरक्षा में लेकर, गिरफ्तार किया गया।</p><p><strong>घटना का विवरण :</strong>- थाना मल्हारगढ पर दिनांक 13.01.25 को अवैध मादक पदार्थ 1 क्विंटल 50 किलो 500 ग्राम डोडाचुरा की तस्करी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर अप०क० 04/25 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया था, जिसमें आरोपी अशोक पिता सुन्दरलाल पाटीदार निवासी ग्राम मगराना थाना नाहरगढ जिला मंदसौर घटना दिनांक से फरार चल रहा था । आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा 5,000 /- रूपये के ईनाम की उद्घोषणा भी की गई थी।</p><p><strong>गिरफ्तार आरोपी का नाम :-</strong> अशोक पिता सुन्दरलाल पाटीदार उम्र 45 साल निवासी ग्राम मगराना थाना नाहरगढ जिला मंदसौर</p><p><strong>सराहनीय कार्य :-</strong> निरीक्षक मोहन मालवीय, प्र. आर. मुकेश राठौर, आर. बद्रीलाल पाटीदार, आर. सलामुद्दीन मंसूरी, आर. नरेन्द्र सिंह थाना मल्हारगढ जिला मंदसौर</p>