<p><strong>आलोट/दुर्गाशंकर पहाड़िया । </strong>नगर को मंदसौर–नीमच से जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर स्थित विक्रमगढ़ गेट नंबर 21 एवं 20 रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार को एक बार फिर जाम की स्थिति ने लोगों को परेशान कर दिया। ट्रेन के आवागमन एवं रेलवे कार्य के चलते सुबह से ही फाटक बंद रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लगीं और यात्री घंटों तक फंसे रहे।</p><p>फाटक बंद रहने से वाहन चालकों को &nbsp;मीणा कॉलोनी होते हुए ताल फाटक से नगर में प्रवेश करना पड़ा, लेकिन शाम होते ही ताल–आलोट रोड का रेलवे फाटक भी तकनीकी कारणों से बंद कर दिया गया। दोनों फाटक एक साथ बंद होने के कारण स्थिति और गंभीर हो गई तथा आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। जाम में कई वाहन फंसे रहे, जिनमें दो एंबुलेंस भी कई घंटों तक ब्लॉक में फंसी रहीं।</p><p>स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने बताया कि यह समस्या प्रतिदिन की हो गई है। दिल्ली–मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों और मालगाड़ियों की संख्या बढ़ने से फाटक लंबे समय तक बंद रहता है, जिसके चलते जाम सामान्य बात बन गई है। फाटक खुलने के बाद वाहनों का दबाव इतना बढ़ जाता है कि जाम समाप्त होने में काफी समय लगता है।</p><p>आम नागरिक जन व व्यापारियों ने कहा कि रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज क्षेत्र की प्रमुख जरूरत है। दो–तीन वर्ष पूर्व ओवरब्रिज निर्माण कि मांग किजा रही है इस को लेकर आंदोलन भी हुआ था और नगर बंद रखा गया था, जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने मंजूरी मिलने की बात कही थी, लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।</p><p>स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शीघ्र ओवरब्रिज निर्माण कराने की मांग की है, जिससे आवागमन सुचारू रूप से हो सके और आपातकालीन सेवाएं बाधित न हों।</p>