Category:
गर्भवती महिलाओं की छह अनिवार्य जांच करें — एसडीएम रचना शर्मा, सीएचओ आयुष्मान आरोग्य केंद्र पर पूरे समय उपस्थित रहें
<p><strong>आलोट/दुर्गाशंकर पहाड़िया</strong> । स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक शनिवार 29 नवंबर को जनपद पंचायत सभाकक्ष आलोट में आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम आलोट रचना शर्मा, सीईओ जनपद पंचायत आलोट पूजा गुप्ता, तथा सीएमएचओ डॉ. संध्या बेलसरे शामिल हुईं।</p><p>एसडीएम रचना शर्मा ने निर्देश दिया कि सभी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHOs) अपने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर पूरे समय उपस्थित रहकर सेवाएँ प्रदान करें। सभी गर्भवती महिलाओं की पहचान कर प्रथम त्रैमास में पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए और कम से कम छह जांच अनिवार्य रूप से कराई जाएं, जबकि हाई-रिस्क गर्भवती महिलाओं की नौ जांच की जाएं।</p><p>अनमोल पोर्टल पर 100% पंजीयन, आयरन की कमी वाली महिलाओं को आयरन सुक्रोज अथवा FCM से उपचार, तथा सार्थक ऐप पर उपस्थिति अनिवार्य रखने के निर्देश भी दिए गए। कार्य में लापरवाही पर प्रोत्साहन राशि नहीं दी जाएगी।</p><p>प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के लक्ष्य के अंतर्गत 7 दिसंबर तक स्क्रीनिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। NRC आलोट में बेड ऑक्युपेंसी 100% रखने पर जोर दिया गया।</p><p>बैठक में बीएमओ डॉ. देवेंद्र मौर्य ने बताया कि आलोट विकासखंड में 15 एएनएम के पद रिक्त हैं।<br>राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में बरखेड़ा कला और भोजाखेड़ी की उपलब्धि कम पाई गई, जिस पर सुधार की आवश्यकता बताई गई।</p><p>बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, डीपीएम डॉ. प्रमोद प्रजापति, डीसीएम कमलेश मुवेल, डीएमईओ श्वेता बागड़ी, पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर जयसिंह सिसोदिया, बीपीएम मुकेश राठौर, बीसीएम कैलाश पाटीदार, जिला क्वालिटी मैनेजर मालती विजवल सहित विभिन्न चिकित्सा अधिकारी, सीएचओ, एएनएम, सुपरवाइजर व आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।</p>
← Back to Homepage