Category:
उपनिरीक्षक जितेंद्र चौहान, आरक्षक चालक रोहित चाकरे हुए दंडित
<p><strong>एमडी ड्रग्स का झूठा केस बनाने के मामले में बरते गये संदिग्ध आचरण के लिये पुलिस अधीक्षक ने किया दण्डित</strong></p><p><strong>मंदसौर</strong> / SP श्री विनोद कुमार मीना ने एनडीपीएस के एक पुराने मामले में बरते गये संदिग्ध आचरण के लिये थाना कोतवाली पर पूर्व में पदस्थ उप निरीक्षक जितेन्द्र चौहान एवं आरक्षक चालक रोहित चाकरे को बड़ी सजा से दण्डित किया गया है।</p><p>वर्ष 2022 में एक आरोपी को मल्हारगढ क्षेत्र के मक्खन ढाबे से पकड़कर थाना कोतवाली क्षेत्र में लाकर मामला कायम करने एवं अवैध रूप से रुपये प्राप्त करने के संबध में प्राप्त शिकायत पर कराई गई विभागीय जाच सिद्ध पाये जाने पर आरोपों के लिये उनि जितेन्द्र चौहान एवं आरक्षक चालक रोहित चाकरे को एक वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने की बड़ी सजा से दण्डित किया गया है।</p>
← Back to Homepage