Category:
औचक निरीक्षण में खुली लापरवाही: दो आंगनवाड़ी केंद्र बंद, नोटिस जारी
<p><strong>बिना यूनिफॉर्म धूप सेकते मिली सहायिका, नाश्ता वितरण भी नहीं; चारखेड़ी, खराबड़ी व खेजड़िया गुजरान में भी केंद्र बंद मिले</strong></p><p><strong>आलोट/दुर्गाशंकर पहाड़िया । </strong>महिला एवं बाल विकास विभाग आलोट द्वारा सोमवार को किए गए औचक निरीक्षण में आंगनवाड़ी केंद्रों की गंभीर लापरवाही सामने आई। परियोजना अधिकारी मोनिका शुक्ला एवं सेक्टर सुपरवाइजर बरखा जोशी ने आलोट-ताल क्षेत्र के कई आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया, जिसमें एक केंद्र बंद मिला, जबकि दूसरे केंद्र पर केवल सहायिका बिना यूनिफॉर्म के धूप सेकती हुई मिली। केंद्र पर एक भी बच्चा मौजूद नहीं था और बच्चों को नाश्ता भी वितरित नहीं किया गया, जबकि समूह द्वारा नाश्ता तैयार कर उपलब्ध कराया गया था।</p><p>सूचना मिलते ही दोनों कार्यकर्ता दोपहर 12 बजे केंद्र पर पहुंचे और सफाई दी, लेकिन कार्यकर्ता तेज कुवर ने निरीक्षण दल के समक्ष अभद्र व्यवहार भी किया, जिस पर अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की। दोनों आंगनवाड़ी केंद्रों के बंद पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।</p><p>इसी दौरान ग्राम चारखेड़ी, खराबड़ी और खेजड़िया गुजरान में भी आंगनवाड़ी केंद्र बंद पाए गए। </p><p><strong>इस संबंध में परियोजना अधिकारी मोनिका शुक्ला ने कहा—</strong></p><p>आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन निर्धारित समय पर होना चाहिए। बच्चों के पोषण और शिक्षा से जुड़ी लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। सभी जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उचित जवाब नहीं मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और आवश्यक होने पर वेतन भी रोका जाएगा।</p><p><strong>वहीं सेक्टर सुपरवाइजर बरखा जोशी ने कहा—</strong></p><p>निरीक्षण अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमित निरीक्षण करें और नाश्ता वितरण सहित सभी गतिविधियों की जानकारी समय पर परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराएं।</p>
← Back to Homepage