Category:
नागेश्वर तीर्थ में भव्य उपधान तप की पत्रिका लेखन कार्यक्रम
<p><strong>आलोट/उन्हेल/ दुर्गाशंकर पहाड़िया /</strong> राजस्थान सीमा स्थित विश्व प्रसिद्ध नागेश्वर जैन तीर्थ में भव्य उपधान तप की पत्रिका लेखन कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न होगा। इस अवसर पर आचार्य जितरत्न सागरसुरीश्वर जी मा.सा. एवं उपध्यान तप प्रेरिका साध्वी श्री शासनज्योति श्रीजी म.सा. की निश्रा में 21 दिसंबर से आरंभ होने जा रहे 50 दिवसीय उपधान तप की आराधना की पत्रिका का लेखन शुभ मुहूर्त में किया जाएगा।</p><p>कार्यक्रम में श्री संघ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे। उपधान तप की पत्रिकालेखन में प.पू.सा. चंदनबालाश्री जी म.सा. पावन निश्रा प्रदान करेंगे। वहीं प.पू.सा. कीर्तिप्रभा श्रीजी मा.सा. की सुशिष्य सरल प्रकृति, प.पू.सा. स्मितदर्शिता श्रीजी मा.सा. सहित अन्य गणमान्य साध्वी उपस्थित रहेंगे।</p><p>उपधान तप आराधना के संपूर्ण लाभार्थी संघवी सौ. ममता अजय खिमेसरा, तनीषा एवं अदिति खिमेसरा इस पावन आयोजन में शामिल होंगे। नागेश्वर तीर्थ में आयोजित इस कार्यक्रम को धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।</p>
← Back to Homepage