Category:
महाविद्यालय आलोट में शासन की योजनाओं की जानकारी देने कार्यक्रम का आयोजन
<p><strong>आलोट/दुर्गाशंकर पहाड़िया </strong>। शासकीय महाविद्यालय आलोट में सोमवार को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, आलोट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को शासन की रोजगारोन्मूलक योजनाओं की जानकारी दी गई।</p><p>जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री मुकेश कटारिया ने विद्यार्थियों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। संदीप सांखला ने विद्यार्थियों को एस.आई.आर. प्रणाली से अवगत कराया, जबकि नरेंद्र पांचाल ने साइबर सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि साइबर क्राइम क्या होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है।</p><p>इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. मंजुलता चौधरी, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. मनीष झाला, डॉ. करूनेन्द्र कुमार, डॉ. अमित गुप्ता सहित मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के परामर्शदाता ऋषिकांत सिंह पवार, पूजा सांखला और किशोर सिंह डोडिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संदीप सांखला ने किया, आभार विमलेश सोनी ने माना।</p>
← Back to Homepage