<p><strong>आलोट/दुर्गाशंकर पहाड़िया </strong>। खरतरगच्छ आचार्य संयम सारथी गुरुदेव श्री जिन पीयूष सागर सुरिश्वर के 64वें अवतरण दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय गौशाला में गौभोज सेवा आयोजन किया गया। डॉ. चोपड़ा परिवार द्वारा गौशाला में गायों को गुड़ एवं हरा चारा खिलाया गया।</p><p>कार्यक्रम के दौरान खरतरगच्छ संघ अध्यक्ष सुरेश बांठिया, सचिव डॉ. सुनील चोपड़ा, आजाद बाफना, प्रियंक बांठिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।</p><p>गौशाला प्रबंधन ने उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की सेवा गतिविधियां समाज में गौ संरक्षण की भावना को सशक्त बनाने का कार्य करती हैं।</p>