Category:
नागेश्वर जैन तीर्थ में उपध्यान तप महोत्सव की भव्य पत्रिका लेखन संपन्न
<p><strong>आलोट/उन्हेल/ दुर्गाशंकर पहाड़िया</strong>/ विश्व प्रसिद्ध नागेश्वर जैन तीर्थ में मंगलवार को शुभ मुहूर्त में उपध्यान तप महोत्सव की पत्रिका लेखन का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पावन निश्रा प.पू. आचार्य देव जगतचंद्र सूरी म.सा., प.पू.सा. चंदनबाला श्री म.सा., प.पू.सा. कीर्तिप्रभा श्री म.सा. की सुशिष्या सरल प्रकृति प.पू.सा. स्मितदर्शिता श्री म.सा., साध्वी मुक्तिरेखा श्रीजी म.सा. सहित अनेक तपस्वी साध्वी मंडल को प्राप्त हुई।</p><p>नागेश्वर जैन तीर्थ में आचार्य जितरत्न सागर सूरीश्वर म.सा. एवं उपध्यान तप प्रेरिका साध्वी शासनज्योति श्रीजी म.सा. की निश्रा में 21 दिसंबर से भव्य उपध्यान तप की आराधना प्रारंभ होगी। उपध्यान तप के लाभार्थी श्रीमती ममता, अजय, तनीषा एवं अदिति खीमेसरा परिवार के भावभरे आमंत्रण पर जैन श्रीसंघ उन्हेल (नागेश्वर), जैन श्रीसंघ आलोट, चौमहला, बड़ोद, सुवासरा सहित अनेक श्रीसंघों से बड़ी संख्या में सुश्रावक बंधुओं की उपस्थिति रही।</p><p>नागेश्वर तीर्थ ट्रस्ट मंडल, ट्रस्ट सचिव धर्मचंद जैन एवं ट्रस्टी गौतम ओसवाल द्वारा उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया गया। सभी अतिथियों का संघवी परिवार ने आभार व्यक्त किया।<br>पूरे आयोजन सहित पत्रिका लेखन एवं संपूर्ण उपध्यान तप का इवेंट संचालन अरिहंत इवेंट—जितेंद्र जैन, कुलदीप जैन नागेश्वर द्वारा किया जाएगा।</p>
← Back to Homepage