<p><strong>आलोट/दुर्गाशंकर पहाड़िया</strong> । शासकीय एकीकृत नारायण बालक माध्यमिक विद्यालय आलोट में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सात छात्रों को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि गणों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता जैन, उपाध्यक्ष महेंद्रसिंह सोलंकी, नागेश्वर तीर्थ पेढ़ी के सचिव धर्मचंद जैन, शिक्षा विभाग के अधिकारी दिलीप शर्मा, प्राचार्य संगीता जैन, शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।</p><p>कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पूर्व उपाध्यक्ष अनिल भरावा ने कहा, “सरकार द्वारा साइकिल, लैपटॉप और स्कूटी जैसी योजनाओं का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और उन्हें आगे बढ़ाने का है।” साइकिल प्राप्त कर छात्रों में उत्साह देखा गया।</p><p>कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक नारायण सिंह पवार ने बताया कि विद्यालय का भवन लगभग 90 वर्ष पुराना है। वही उन्होंने कहा कि नगर का एकमात्र हाई स्कूल भवन तोड़कर सीएम राइज स्कूल बनाया गया, जहां इस वर्ष सीमित सीटों के कारण लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिल पाया। पवार ने कहा कि इसके चलते अनेक छात्रों को प्रतिदिन दूसरे गांवों में जाकर अध्ययन करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग रखी कि यदि शासकीय एकीकृत नारायण बालक माध्यमिक विद्यालय को हाई स्कूल का दर्जा दिया जाए, तो क्षेत्र के विद्यार्थियों की समस्या का समाधान होगा। कार्यक्रम का आभार जावेद खान ने व्यक्त किया।</p>