Category:
उप्पली टोली वार्ड 5 में बनी-बनाई पाइपलाइन और CC रोड की खुदाई की तैयारी — रहवासियों में नाराजगी, पारदर्शिता की मांग
<p><strong>आलोट/दुर्गाशंकर पहाड़िया/ </strong>उप्पली टोली वार्ड नं. 5, दरगाह वाली गली में बुधवार को सीमेंट कंक्रीट (CC) से बनी पक्की सड़क पर खुदाई की तैयारी शुरू होते ही क्षेत्रवासियों में नाराजगी का माहौल बन गया। रहवासियों का कहना है कि सड़क पूरी तरह दुरुस्त है और क्षेत्र में पहले से ही पाइपलाइन बिछी हुई तथा चालू स्थिति में है। ऐसे में दोबारा खुदाई कर नई पाइपलाइन डालने की आवश्यकता को लेकर सवाल उठ रहे हैं।</p><p>स्थानीय लोगों का कहना है कि जब नगर परिषद अक्सर फंड की कमी का उल्लेख करती है, तब पहले से तैयार और मजबूत सड़क को खोदना समझ से परे है। नागरिकों का कहना है कि इस तरह के कार्य से सार्वजनिक धन पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ सकता है और भविष्य में सड़क की मजबूती भी प्रभावित हो सकती है।</p><p>कुछ रहवासियों ने आशंका जताई है कि कहीं यह कार्य ठेकेदारी लाभ या किसी प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत पुनर्निर्माण की योजना का हिस्सा तो नहीं है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि कार्य का उद्देश्य और तकनीकी कारण स्पष्ट रूप से सार्वजनिक किए जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की गलतफहमी या संदेह की स्थिति उत्पन्न न हो।</p><p>क्षेत्रवासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध किया है कि इस पूरे मामले में पारदर्शिता बरती जाए तथा यदि आवश्यक हो तो उचित जांच कराई जाए, क्योंकि सड़क तोड़कर पुनः निर्माण करना सार्वजनिक धन से जुड़े संवेदनशील विषय के अंतर्गत आता है।</p>
← Back to Homepage