मंदसौर- शामगढ़ में खाद्य विभाग मंदसौर द्वारा दीपावली के त्यौहार के मद्देनज़र जिले के शामगढ़ मे दो मिठाई की दुकान के कारखाने पर पहुंचकर मावा सैंपलिंग के कार्यवाही की गई।
शामगढ़ में खाद्य अधिकारी धीरेन्द्र सिंह जादौन ने नायब तहसीलदार भीमसिंह खराड़ी, क़स्बा पटवारी मुकेश सालवी के साथ पाटीदार कॉलोनी स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार के कारखाने पर पहुंचकर मावे के 4 सेम्पल लेकर कार्यवाही प्रचलित की। खाद्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि संबंधित दुकान के कारखाने का किसी प्रकार का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। बिना अनुमति के मिठाई निर्माण किया जा रहा है जिस पर कार्यवाही की जावेगी। खाध्य विभाग एवं प्रशासनिक टीम द्वारा जोधपुर मिष्ठान भंडार के कारखाने पर भी मावे के सेम्पल लिये गए हैं। सभी सैंपल को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जावेगा। सेम्पल की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जावेगी।