शिवपुरी-दीपावली पर्व के मद्देनज़र शहर में बढ़ती भीड़भाड़ और लोगों की आवाजाही को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ स्वयं पुलिस बल के साथ शहर के मुख्य बाजारों में पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान एसपी राठौड़ ने व्यापारियों और आमजन से बातचीत कर सुरक्षा और यातायात से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने थाना प्रभारी यातायात, थाना प्रभारी कोतवाली एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजारों में पुलिस की सक्रिय उपस्थिति बनाए रखें, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
एसपी राठौड़ ने लोगों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं और बाजार में मौजूद हाथ ठेला विक्रेताओं से दीपक खरीदकर स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन दिया।
उन्होंने आमजन से अपील की कि त्योहार के दौरान सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि दीपावली का पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाया जा सके।