खरगोन। अशोक नगर कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अक्षय कुमार कुशवाह ने खरगोन में गोपाल होटल में फांसी लगाई। सूचना पर खरगोन कोतवाली टी आई बीएल मंडलोई और पुलिस बल तथा FSL की टीम पहुंची।

बताया जा रहा है अक्षय कुशवाह गुना जिले का रहने वाला है और अशोक नगर कोतवाली में पदस्थ था। खरगोन पुलिस घटना की जांच में जुटी है।