इंदौर में अपराध नियंत्रित करने के लिए अब पुलिस एक्शन में आ चुकी है । आलम यह है कि चुन-चुनकर गुंडे-बदमाशों की ना सिर्फ धरपकड़ की जा रही, बल्कि उन्हें लॉकअप में बंद तक किया जा रहा है । अभी एमआईजी थाने में ही करीब 34 गुंडे, बदमाशों, चाकूबाजों सहित शराब पीने वाले व अन्य संदिग्धों को लाया गया, जिसमें 9 को 151 में बंद भी किया गया और 8 पर कार्रवाई चल रही है और बाकी के अन्य रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे । इसी तरह खजराना सहित अन्य थानों से भी इस तरह की खबरें लगातार सामने आ रहीं ।