मल्हारगढ़/ दीपावली का पावन पर्व सभी पर्व में महान माना जाता है इस पर्व के दौरान खुशियों के साथ-साथ एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला चलता है मगर कुछ युवा तत्वों द्वारा दीपावली की रात्रि को बस स्टैंड पर विगत तीन-चार वर्षो से पटाखे छोड़ने की आपसी प्रति स्पर्धा देर रात तक चलती है जिसके कारण कई वाहन भी चपेट में आ जाते हैं एवं आगजनी के साथ-साथ कईयो के कपड़े भी जल जाते हैं इस बार तो महिलाओं के कपड़े भी जल गए फोरलेन पर गुजरने वाले तमाम वाहनों पर एक दूसरे पटाखे छोड़ते हैं ऐसी परिस्थिति में भीषण दुर्घटना का भय बना रहता है पटाखे छोड़ने के दौरान इन युवाओं में आपसी झगड़े भी विकराल रूप ले लेते हैं ऐसी स्थिति में पुलिस सत्ता पक्ष के युवाओं पर कार्रवाई करती है तो नेताओं के फोन थाने पर चले जाते हैं फिर भी पुलिस ने भीड़ को तीतर भीतर करने के लिए हल्का लाठी चार्ज भी करना पड़ा| मल्हारगढ़ की आन बान शान पर धब्बा लगाने वाले ऐसे तत्वों पर ठोस कार्रवाई होना बेहद जरूरी है चाहे इसमें किसी भी राजनीतिक दल के लड़के हो, चाहे किसी भी नेता के पुत्र हो, चाहे खुद जिम्मेदार पदाधिकारी हो, ताकि भविष्य मे किसी की हिम्मत ना हो कि वो नगर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ सके इस प्रकार की घटनाओं के लिए यहां के तमाम जिम्मेदार सत्ता पक्ष के नेताओं को भी आगे आना चाहिए। अन्यथा आगामी चुनाव में नुकसान भाजपा को ही उठाना पड़ेगा|