मंदसौर -- मल्हारगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत हिंगोरिया छोटा ग्राम पंचायत में समग्र पोर्टल पर नाम पेंडिंग है लेकिन दो महीना से पेंडिंग नाम की कोई भी सुध नहीं ली है जिम्मेदारों ने आखिरकार समग्र पोर्टल नहीं खोलने या मनमर्जी से काम अटकाने पर शासन स्तर से कोई कार्रवाई होगी किसी भी प्रकार से पंचायत के जिम्मेदारों से जवाब मांगा जाना चाहिए। क्या आखिरकार क्या कारण है जिससे आप नाम नहीं जोड़ रहे। आम जनता का वहां पर काम कैसे होता होगा वही नवागत जनपद सीईओ महोदय को ईस ओर ध्यान देकर कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे आम जनता का काम आसान हो सके।