मंदसौर /आज के समय मे जहाँ एक फिट भूमि के लिए हत्या हो जाती है भाई भाई का दुश्मन बन जाता है । जिले के शामगढ़ चंदवासा के समीप ग्राम गरडा में कमलाबाई पति कालुसिंह ने अपना पैतृक घर जिसकी लंबाई लगभग 100 फीट और चौड़ाई लगभग 40 फिट जो की श्रीराम मंदिर से लगा हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए है जो भगवान श्री राम मंदिर में दान दी गई । महिला कमलाबाई के इस निर्णय की पूरे गांव में प्रशंसा हो रही है ।