श्री क्षत्रिय नवनिर्माण सामाजिक सेवा समिति, श्री दहेज विरोधी क्षत्रिय संगठन तथा श्री राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान मध्यप्रदेश के तत्वाधान में पांचवी से आठवीं के बच्चों को नवोदय विद्यालय मैं चयनित होने की तैयारी हेतु प्रशिक्षण कोचिंग संस्थान का शुभारंभ...
मल्हारगढ़/ दरबार कुम्हारी 9685238784 / श्री क्षत्रिय नवनिर्माण सेवा समिति,श्री दहेज विरोधी क्षत्रिय संगठन तथा श्री राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान मध्यप्रदेश के तत्वाधान में निशुल्क कोचिंग संस्थान का शुभारंभ कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति अपर कलेक्टर श्रीमान एन एस राजावत, सेवानिवृत्ति जिला न्यायाधीश श्री रघुवीर सिंह जी चुंडावत कूणी,
जिला राजपूत समाज संगठन अध्यक्ष रघुनाथ सिंह जी राठौड़ काचरिया जाट, ठा.भारतसिंहजी नारायणगढ़ दहेज विरोधी मध्य प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सविता कुंवर राठौड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जी सिसोदिया ताल, ठाकुर साहब जगजीत सिंह जी आमली खेड़ा, सेवानिवृत शिक्षक मोहन सिंह जी चंद्रावत मोकड़ी, जिला सचिव भूपेन्द्र सिंह खेड़ी के आतिथ्य में एस आई एस स्कूल में शुभारंभ हुआ। पूर्व जिला न्यायाधीश श्री चुंडावत ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना पड़ता है सर्वप्रथम जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें ब्रह्म मुहूर्त में सूर्योदय से पहले उठना है अगर हम सूर्योदय से पहले जाग जाते हैं तो हमें ताजगी की महसूस होती है और इस समय वातावरण शांत रहता है हम जिस चीज पर हमारा ध्यान केंद्रित करते हैं उसकी और हम निरंतर अग्रसर होते रहते हैं और आपने कहा कि जीवन में सज्जन लोगों की संगत करना है और उनके बताए हुए रास्ते पर चलना है ऐसा करने पर हमें जीवन में निश्चित ही सफलता मिलती है।
सेवानिवृत्ति अपर कलेक्टर श्री राजावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं भी छोटे से गांव में पला बड़ा मेरी शिक्षा सर्वप्रथम ग्रामीण क्षेत्र से प्रारंभ हुई चाहे हम सुविधाओं में रहे या अभाव में हमें इसकी चिंता नहीं करनी है आपने देखा होगा जितने भी कामयाब लोग हुए हैं वह सभी सुविधाओं से लबरेज नहीं थे हमारे सामने कई उदाहरण है जो विषम परिस्थितियों में रहकर या यूं कहें कि स्कूल से उनका दूर-दूर तक नाता नहीं था लेकिन परिश्रम और अपनी लगन से वे स्कूल पहुंचे और शिक्षा को अपनाया शिक्षा से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है शिक्षा हमें तथा हमारे समाज को एक आदर्श रूप देती है इसलिए हमें पूरे मन से शिक्षा को ग्रहण करना है और आगे बढ़ाना है, क्योंकि हमारे सामने अनेक प्रकार की चुनौतियां हैं और उन चुनौतियों का सामना हम शिक्षा ग्रहण करके ही कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि आप सब इस निशुल्क कोचिंग केंद्र में नए-नए अनुभव को सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है आप का नवोदय विद्यालय में चयन हो और आप आगे बढ़े।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह सिसौदिया जी ताल,जिला अध्यक्ष रघुनाथ सिंह काचरिया,भूपेन्द्र सिंह जी खेड़ी, कृष्णपाल सिंह जी मुन्देड़ी ने अपने विचार व्यक्त किए एवं संगठन के रचनात्मक कार्यो की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन एल आई सी अधिकारी ठाकुर प्रताप सिंह सोलंकी मल्हारगढ़ एवं आभार दहेज विरोधी क्षत्रिय संगठन मध्य के प्रदेश सचिव मानसिंह शक्तावत सोनी ने माना। स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा दहेज विरोधी क्षत्रिय संगठन मध्य प्रदेश तथा श्री क्षत्रिय नवनिर्माण सामाजिक सेवा समिति मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान नारायणगढ़ ने पिछले 8 वर्षों से संगठन के द्वारा मध्य प्रदेश में किए गए कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं आने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी एवं किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला तथा इस निशुल्क कोचिंग में अधिक से अधिक बच्चों के भाग लेने हेतु अपील की।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा बच्चों का माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जगजीत सिंह जी राठौड़ साख़तली,भामाशाह कृष्णपाल सिंह जी शक्तावत मुंदेड़ी, रूपसिंह जी धारियाखेड़ी, रविराज सिंह जी शक्तावत बरखेड़ा देव,कृष्णपाल सिंह जी लसुड़िया कदमाला,शिवराज सिंह जी राठौड़ केरवासा,पूर्व सरपंच कमलसिंह जी शक्तावत देवेन्द्र सिंह जी शक्तावत बोरखेड़ी,जितेंद्र सिंह जी सोनगरा गुड़भेली,उम्मेद सिंह जी चुंडावत हरसोल,ईश्वर सिंह जी झाला पिपलिया मंडी सुठालिया,बबलू सिंह जी खखरई,कमल सिंह जी थड़ा,हिम्मत सिंह जी चौहान नाहर सिंह जी रतनपिपलिया, भारतसिंह जी सोनगरा पिपलियामंडी,हेमंत कुमार सुथार मंदसौर,निकेंद्र सिंह निक्कू बना नारायणगढ़,वीरेंद्र सिंह जी शक्तावत
दयानंद जी पाटीदार निनोरा,
प्रताप सिंह जी शक्तावत कांचरिया नो,यदुनंदन जी बटवाल मल्हारगढ़, सेवानिवृत शिक्षक घीसालाल जी मुंगड़ मोल्याखेड़ी, प्रताप सिंह जी चंद्रावत एस आई एस इंटरनेशनल स्कूल मल्हारगढ़ ,युवराज जी सावन,संजय जी चल्दू , युवराज सिंह राठौड़ कुम्हारी सहित अनेक ठिकानो से गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राए उपस्थित थे।