15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवा प्रतिभागी सात विधाओं में ले सकेंगे भाग
मंदसौर / आगामी 29 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2026 के सफल एवं भव्य आयोजन की तैयारी को लेकर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विशेष बैठक सुशासन भवन में आयोजित की गई।
बैठक में युवा उत्सव के आयोजन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय आयोजन को उत्साह, नवाचार और युवा शक्ति के प्रदर्शन का एक सशक्त मंच बनाया जाए।
29 वां राष्ट्रीय युवा उत्सव 2026 "सांस्कृतिक और नवाचार थीम" पर आधारित होगा, जिसके अंतर्गत 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवा प्रतिभागी सात विधाओं — भाषण, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, समूह लोकगीत, समूह लोकनृत्य तथा विज्ञान मेला प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
प्रतियोगिताओं की तिथियां इस प्रकार रहेंगी। जिला एवं संभाग स्तरीय आयोजन, 1 से 13 नवम्बर 2025, राज्य स्तरीय आयोजन 17 एवं 18 मार्च 2026, राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन 10 से 12 जनवरी 2026 तक होगा।
जिला एवं संभाग स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर भाग लेंगे, जबकि राज्य स्तर पर चयनित युवा/दल नई दिल्ली में 10 एवं 11 जनवरी 2026 को मेंटर्स के समक्ष अपनी प्रस्तुतियां देंगे। चयनित युवाओं को 12 जनवरी 2026 को प्रधानमंत्री, भारत सरकार के समक्ष प्रस्तुति देने का अवसर प्राप्त होगा।
विज्ञान मेला प्रदर्शनी का समापन राज्य स्तर पर ही किया जाएगा, इस विधा के विजेता राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता नहीं करेंगे।
Category: Government
29 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय तैयारी बैठक संपन्न
← Back to Homepage