मन्दसौर/ पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के दोरान कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री विनोद कुमार मीणा जिला मंदसौर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री तेरसिंह बघेल व नगर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह भास्कर के निर्देशन में थाना प्रभारी नईआबादी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह राठौर के कुशल नेतृत्व में दो तस्करो को मोटरसाईकल से एमडी पाऊडर एवं डोडाचुरा परिवहन करने के दोरान पकडने में सफलता मिली ।
दिनांक 27.10.2025 को थाना नईआबादी पर मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति हिरो पेशन प्लस मोटर सायकल नंबर MP14MH9506 से एम.डी. पावडर व सफैद प्लास्टिक के कट्टे में डोडाचुरा भरकर सीतामउ डिगाव होते हुए मंदसोर हाईवे तरफ जाने वाले है, यदि तुरंत नाका बंदी कर चैकिंग की जाए तो उक्त व्यक्तियो को मय अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा एवं एमडी पाऊडर के पकडने मे सफलता मिल सकती है जो थाना नईआबादी टीम द्वारा घेराबंदी कर सीतामऊ रोड पर बंजारी बालाजी मंदिर गेट के पास मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी उमराव सिंह पिता मैहताब सिंह सोंधिया राजपुत उम्र 37 वर्ष निवासी गरडा चौकी चंदवासा थाना शामगढ एवं राजेन्द्र सिंह उर्फ नैपाल सिंह पिता मान सिंह सोंधिया राजपुत उम्र 36 वर्ष निवासी काली तलाई थाना भवानीमंडी राज. के कब्जे से एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए अवैध मादक पदार्थ 750 ग्राम एमडी पाऊडर किमती 7 लाख 50 हजार एवं 10 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 20 हजार रुपये मय हिरो पेशन प्लस मोटर सायकल नंबर MP14MH9506 को जप्त कर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 228/25 धारा 8/15,22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
Category: Government
नईआबादी मंदसौर पुलिस द्वारा दो तस्करो को किया गिरफ्तार आरोपीयो के कब्जे से एमडी पाऊडर एवं डोडाचुरा किया जप्त
← Back to Homepage