मंदसौर / कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के कुशल निर्देशन एवं सतत निगरानी में आज मंगलवार को जिले की सभी मंडियों एवं उपमंडियों में भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत सोयाबीन की खरीदी की गई। जिले भर में आज 135 किसानों ने अपनी उपज का विक्रय किया। जिसमें मंदसौर मंडी में 41 किसान, पिपलिया में 11, दलौदा में 39, मल्हारगढ़ में 2, सीतामऊ में 24, सुवासरा में 2, शामगढ़ में 11 एवं गरोठ मंडी में 4, भानपुरा में 1 किसान ने भागीदारी की।