सुवासरा (पीयूष गुप्ता) / मन्दसौर जिले के सुवासरा के रूनीजा में पीरूलाल धाकड़ द्वारा प्रजापति समाज के कुल देवता धार्मिक स्थल (कुल देवता) को अनैतिक तरीके से रात के अंधेरे में पूर्वज महाराज के चबूतरे को ध्वस्त किए जाने एवं पुलिस कर्मियों के असंवेदनशील एवं पक्षपातपूर्ण व्यवहार के संबंध में शिकायत किंगई थी । प्रजापति समाज के सदस्यों का कहना है कि रूनीजा पुलिस चौकी क्षेत्र के पुलिस कर्मियों का व्यवहार नागरिकों के प्रति असंवेदनशील, पक्षपातपूर्ण एवं विभागीय आचार संहिता के विपरीत रहा है। जिसको लेकर आज प्रजापति समाज द्वारा रुनीजा नगर को बंद करने का आह्वान किया गया था । आज नगर वासियो ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद कर शांतिपूर्ण आंदोलन में अपनी सहभागिता निभाई है । समाज ने तत्काल इस गंभीर प्रकरण की निष्पक्ष जाँच करवाने की व रूनीजा चौकी में पदस्त दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएँ की मांग की है ।