भवानीमंडी ( जगदीशपोरवाल ) शिक्षा विभाग में अनुशासन और एकरूपता की मिसाल पेश करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भवानीमंडी के नेतृत्व में एक अभिनव पहल की गई है। इस पहल के तहत भवानीमंडी ब्लॉक के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा अधिकारी-कर्मचारी अब निर्धारित गणवेश (ड्रेस कोड) में अपने-अपने कार्यस्थलों पर उपस्थित रहेंगे।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं नियमित रूप से अपने विद्यालयों में गणवेश में अध्यापन कार्य करेंगे। वहीं कार्यालय स्तर पर कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहेंगे। यह नवाचार भवानीमंडी ब्लॉक को राजस्थान का पहला ऐसा ब्लॉक बना रही है जहाँ शिक्षा विभाग के संपूर्ण कर्मचारी चाहे शिक्षक हों या प्रशासनिक अधिकारी सभी एक समान ड्रेस कोड का पालन करेंगे।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवीन चंद मीणा व अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम कल्याणमल मेघवाल ने बताया कि यह कदम अनुशासन, एकरूपता और सकारात्मक कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने कहा कि “हमारा प्रयास है कि शिक्षा विभाग में एक ऐसी व्यवस्था बने जिससे विद्यार्थियों और अभिभावकों के बीच भी विभाग की सशक्त और अनुशासित छवि स्थापित हो।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में राज्य सरकार के जो भी नए दिशा-निर्देश होंगे उनका पालन पूर्ण निष्ठा और तत्परता के साथ किया जाएगा। हालांकि राजस्थान में यह पहल पहली बार झालावाड़ जिले के भवानी मंडी ब्लॉक में की गई है।
Category:
भवानीमंडी ब्लॉक बना राजस्थान का पहला शिक्षा ब्लॉक अब सभी अधिकारी व शिक्षक पूर्ण गणवेश में करेंगे कार्य
← Back to Homepage