पेंच। मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिज़र्व से लगी बस्ती में शुक्रवार रात एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने पूरे इलाके को हैरत में डाल दिया। रात करीब 1 बजे, गांव की गली में घूम रहे एक बाघ को एक शख्स ने न सिर्फ “बिल्ली” समझ लिया, बल्कि उसका सिर सहला दिया और यहां तक कि उसे देसी शराब भी ऑफर कर दी!
यह शख्स था — राजू पटेल (52 वर्ष), जो पास के गांव में मज़दूरी करता है। देर रात दोस्तों संग ताश खेलकर और देसी शराब पीकर लौटते वक्त राजू ने सड़क किनारे कुछ हिलता देखा। वह असल में एक उप-वयस्क बंगाल टाइगर था, जो हाल के मॉनसून बाढ़ में जंगल से भटककर गांव तक आ गया था।
Category:
पेंच मध्यप्रदेश से अजीब लेकिन सच्ची घटना — शराबी मज़दूर ने बाघ को समझा बिल्ली, सहलाया सिर, ऑफर की देसी शराब!
← Back to Homepage