मंदसौर/ दिनेश अटोलिया/ नगरी प्रीमियर लीग कबड्डी का आयोजन नगर नगरी में हुआ जिसमें 6 टीमों ने भाग लिया जिसका सेमीफाइनल में शिव परिवार एवं इंडिया गेट फाइटर के बीच खेला गया जिसमें इंडिया गेट 22-20 से 2 पॉइंट से विजय रहा । दूसरा में टीम सरपंच और चाचू मित्र मंडल के बीच खेला गया जिसमें टीम सरपंच 27- 21,6 पॉइंट से विजय रहा दूसरा सेमीफाइनल शिव परिवार वह टीम सरपंच के बीच खेला गया जिसमें शिव परिवार 20 -16 से चार अंको से विजय रहा ।
फाइनल मैच शिव परिवार और इंडिया गेट के बीच खेला गया जिसमें शिव परिवार ने 41- 13,28 पॉइंट से विजय रही ।
विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार ₹11000 सांसद व अध्यक्ष प्रतिनिधि घनश्याम जी बगड़ द्वारा दिया गया तथा उपविजेता टीम को ₹5100 बाला शंकर जी अटोलिया व ईश्वर लाल जी धकडोलिया शिक्षक महोदय ने दिया ।
इस अवसर पर अतिथि रामेश्वर जी अटोलिया मुकेश जी चचावत पिंकेश जी जैन देवेंद्र अटोलिया कमलेश जी अटोलिया अनिल जी जैन एवं सभी पार्षद उपस्थित आयोजन समिति के सदस्य राजेश जी यति विकास जी जैन अर्जुन जी टेलर एवं समस्त खिलाड़ी उपस्थित रहे ।