मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
प्रतापगढ़ / मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एसआईआर की प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ हो चुकी है जो कि 7 फरवरी 2026 तक चलेगी।
वीसी के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अंजलि राजोरिया ने एनआईसी कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों के मुद्रण का कार्य संपन्न होगा। दिनांक 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों के वितरण एवं संग्रहण का कार्य किया जाएगा। दिनांक 9 दिसंबर 2025 को मतदाता सूची का प्रारूप (ड्राफ्ट) प्रकाशित किया जाएगा। दिनांक 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त की जाएँगी। दिनांक 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस चरण रहेगा, जिसमें निर्वाचक रजिस्ट्रीकर अधिकरी द्वारा सुनवाई एवं सत्यापन का कार्य किया जाएगा। दिनांक 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान में एसआईआर की घोषणा की जा चुकी है। इस कार्य हेतु बीएलओ 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे तथा भरवाकर पुनः संग्रहित करेंगे। प्रत्येक बीएलओ को इस अवधि में तीन बार मतदाताओं से संपर्क करना होगा। गणना प्रपत्र भरते समय मतदाताओं को किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी।
एनआईसी कक्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजयेश कुमार पंड्या, ईआरओ प्रतापगढ़/धरियावद, समस्त एईआरओ विधानसभा प्रतापगढ़/धरियावद, जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा निर्वाचन शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Category:
28 अक्टूबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक चलेगी एसआईआर की प्रक्रिया
← Back to Homepage