प्रतापगढ़/ जिले के पीपलखूंट थाना क्षेत्र में पंथोल गांव में पुलिस द्वारा खेत में बड़ी मात्रा में गांजे के पौधों को जब्त करने की सुचना मिली
डीएसटी प्रभारी एएसआई पन्नालाल, कॉन्स्टेबल विनोद कुमार (विशेष भूमिका), हेमेंद्र सिंह, पंकज पाटीदार, नरेंद्र सिंह, संदीप और साइबर सेल के रमेश मीणा कई दिनों से कर रही थे निगरानी, आज कार्यवाही में सफलता मिली है
एसपी बी.आदित्य के निर्देशन में आज सुबह इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
मौके से 256 किलो गांजे के पौधों को बरामद कर एक आरोपी और महिला आरोपी गिरफ्तार हुए।
इसके बाद सुहागपुरा थानाधिकारी छबिलाल, पीपलखूंट थानाधिकारी मनीष कुमार और घंटाली थानाधिकारी सोहनलाल की टीम के साथ आरएसी और क्यूआरटी पुलिस टीमें* भी कार्यवाही में शामिल रही।
आपको बता दें कि एसपी द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ और वांछित अपराधियो की धड़पकड अभियान जारी है।
Category:
प्रतापगढ़ पुलिस की धमाकेदार करवाई, पीपलखूंट में डीएसटी की सूचना पर खेत से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद
← Back to Homepage