मंदसौर / कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत जिले की विभिन्न कृषि उपज मंडियों में किसानों द्वारा सोयाबीन का विक्रय किया गया। आज जिले की सभी मंडियों में कुल 542 किसानों ने लगभग 6045.88 क्विंटल सोयाबीन का विक्रय कर योजना का लाभ प्राप्त किया।

कृषि उपज मंडी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदसौर मंडी में 105 किसानों ने 1377 क्विंटल, पिपलिया मंडी में 26 किसानों ने 208.07 क्विंटल, उपमंडी मल्हारगढ़ में 20 किसानों ने 219.12 क्विंटल, शामगढ़ में 121 किसानों ने 1208 क्विंटल, सुवासरा में 30 किसानों ने 320 क्विंटल, गरोठ में 56 किसानों ने 418.29 क्विंटल, सीतामऊ में 97 किसानों ने 1421 क्विंटल, भानपुरा में 14 किसानों ने 98.5 क्विंटल तथा दलोदा में 73 किसानों ने 775.9 क्विंटल सोयाबीन का विक्रय किया।

जिला प्रशासन द्वारा किसानों से अपील की गई है कि वे अपनी उपज को पंजीकृत मंडियों में विक्रय कर शासन की भावांतर भुगतान योजना का लाभ अवश्य लें, ताकि उन्हें उचित मूल्य एवं आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके।