Category:
नगर पालिका अध्यक्ष व मेला सभापति ने पशुपतिनाथ मेला प्रांगण का निरीक्षण किया
मंदसौर/ भगवान पशुपतिनाथ जी के पावन कार्तिक मेले को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने मेला सभापति व सदस्यों के साथ मेला प्रांगण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण परिसर में उत्पन्न अव्यवस्था को सुधारने हेतु नगर पालिका लगातार प्रयासरत है। बाहर से आने वाले सभी व्यापारी हमारे अतिथि हैं — उनकी सुविधा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। आवश्यकता पड़ने पर पशुपतिनाथ अतिथि गृह सहित आसपास की धर्मशालाओं में उनके रहने व भोजन की संपूर्ण व्यवस्था नगर पालिका द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। मेला सभापति, मेला सदस्यगण, मेला अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ स्थल पर पहुँचकर सभी बाहरी व्यापारियों से चर्चा की एवं उन्हें आश्वस्त किया कि मेले में किसी को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
← Back to Homepage