भवानीमंडी । दिपावली के पश्चात मंदिरो में तो छप्पन भोग का आयोजन होता ही है , लेकिन श्री गोपाल गौशाला स्थित गोपाल मंदिर के प्रथम पाटोत्सव (वार्षिकोत्सव) एवं गोपाष्टमी पवन के अवसर पर एक भव्य 'गौ माता छप्पन भोग' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा एवं आदर्श शाखा के संयुक्त तत्वावधान में गौ सेवा के इस अनूठे आयोजन में गौ माताओं को विभिन्न प्रकार की पौष्टिक एवं स्वादिष्ट सामग्रियों से निर्मित छप्पन भोग अर्पित किया गया।

गौ माता के लिए छप्पन भोग की सामग्री:-

गौ माताओं को श्रद्धापूर्वक हरी सब्जी, दाल, ताज़ा गुड़, विभिन्न प्रकार की मिठाईयाँ, पेड़ा, और पौष्टिक बाजरी (बाजरा) सहित अन्य सामग्रियाँ भोग स्वरूप प्रदान की गईं।
इस अवसर पर गौशाला एवं परिषद के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौशाला के अध्यक्ष श्री यशवंत दद्दा, श्री वैभव अचोलिया, श्री गोविंद भराड़िया, श्री डी.के. गुप्ता, श्री उमाशंकर पोरवाल, श्री यश नाहर , श्री जितेंद्र गर्ग , श्री राजेश गुप्ता , श्री चेतन जायसवाल , श्री गोविंद बिरला आदि ने उपस्थिति दर्ज कराई और गौ सेवा में सक्रिय योगदान दिया।
परिषद के सदस्यों ने बताया कि गौ माता की सेवा उनके प्रमुख सेवा कार्यों में से एक है और भविष्य में भी इस प्रकार के धार्मिक एवं सेवा कार्यों का आयोजन किया जाता रहेगा।